डिप्लोमेटिक इम्युनिटी के बावजूद गिरफ्तार हुआ था, पाकिस्तान में तालिबान राजदूत | My Life with Taliban

2021-09-03 1,273

My Life with Taliban and ISI: धोखा देना और पीठ में छुरा घोंपना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की रग-रग में शामिल है। फिर चाहे वो भारत और अफगानिस्तान जैसे उसके पड़ोसी हों या फिर वो तालिबान, जिसका सबसे बड़ा हिमायती होने का दावा इन दिनों पाकिस्तानी पीएम इमरान खान करते फिर रहे हैं। पूर्व तालिबानी कमांडर और 1996 से लेकर 2001 तक यानि कि अमेरिकी सेना के हमले से पहले तक इस्लामाबाद में तालिबानी अफगानिस्तान के राजदूत रहे मुल्ला अब्दुल सलाम जईफ ने अपनी आत्मकथा 'माई लाइफ विद तालिबान' ने आईएसआई को लेकर कई बड़े खुलासे किया है। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे राजनीतिक प्रोटोकॉल और डिप्लोमैटिक इम्युनिटी को दरकिनार करके पाकिस्तान ने तालिबानी राजदूत को गिरफ्तार किया था...